डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लिया जाए : वोडाफोन आइडिया सीईओ

डेटा का ज्यादा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं से अधिक शुल्क लिया जाए : वोडाफोन आइडिया सीईओ

  •  
  • Publish Date - November 14, 2024 / 08:15 PM IST,
    Updated On - November 14, 2024 / 08:15 PM IST

नयी दिल्ली, 14 नवंबर (भाषा) दूरसंचार शुल्क (टैरिफ) में और बढ़ोतरी की वकालत करते हुए वोडाफोन आइडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि डेटा का अधिक उपभोग करने वाले ग्राहकों को अधिक भुगतान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि इससे उद्योग को उचित रिटर्न मिल सकेगा और समाज के सभी वर्गों को ‘कनेक्टिविटी’ सुनिश्चित हो सकेगी।

वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) की 30 सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा के दौरान कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अक्षय मूंदड़ा ने कहा कि हालिया शुल्क बढ़ोतरी के कारण बीएसएनएल को होने वाला ग्राहकों का नुकसान सरकारी दूरसंचार कंपनी के ‘‘नेटवर्क अनुभव’’ के कारण अब पलट रहा है।

उन्होंने कहा कि भारतीय वायरलेस क्षेत्र एक महत्वपूर्ण मोड़ पर है।

मूंदड़ा ने कहा कि जहां एक तरफ नई तकनीक के उभार का समर्थन करने और डेटा विकास का समर्थन करने के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता है, वहीं दूसरी तरफ समाज के सभी वर्गों को संपर्क या कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए शुल्क सामर्थ्य को बनाए रखने की भी जरूरत है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह तभी संभव है जब अधिक उपयोग करने वाले ग्राहक अधिक भुगतान करेंगे, ताकि उद्योग को किए गए बड़े निवेश पर उचित रिटर्न मिल सके। इसलिए, उद्योग को अपनी पूंजी की लागत वसूलने के लिए शुल्कों को और अधिक तर्कसंगत बनाने की आवश्यकता है।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय अनुराग

अनुराग