गोवा में सड़क नेटवर्क खड़ा होने से यात्रा का समय हुआ कमः मुख्यमंत्री

गोवा में सड़क नेटवर्क खड़ा होने से यात्रा का समय हुआ कमः मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - October 24, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - October 24, 2024 / 04:43 PM IST

पणजी, 24 अक्टूबर (भाषा) गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में पुलों के साथ मजबूत सड़क नेटवर्क खड़ा होने से यात्रा में लगने वाले समय में काफी कमी आई है।

सावंत ने पीटीआई-भाषा से कहा कि केंद्र सरकार ने गोवा के लिए 25,000 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाली विभिन्न बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि राज्य में 279.38 किलोमीटर लंबा सड़क बुनियादी ढांचा तैयार किया जा रहा है। इसमें गोवा से गुजरने वाले मुंबई-कन्याकुमारी गलियारा का 123.88 किलोमीटर लंबा हिस्सा भी शामिल है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गोवा को हैदराबाद-पणजी गलियारे में शामिल 67.92 किलोमीटर लंबी सड़क से भी लाभ मिल रहा है। मोरमुगाओ बंदरगाह और दक्षिण गोवा में औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने के लिए 37.5 किलोमीटर लंबी सड़क भी बनाई जा रही है।

सावंत ने कहा कि कई अन्य सड़क अवसंरचना परियोजनाएं भी शुरू की गई हैं, जिनमें से कई पहले ही पूरी हो चुकी हैं।

उन्होंने कहा कि इन सड़कों के विकास से यात्रा करने वाले लोगों को काफी फायदा हो रहा है और अब वे कम समय में ही लंबी दूरी तय कर पा रहे हैं।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय