नयी दिल्ली, 23 दिसंबर (भाषा) पर्यावरण इंजीनियरिंग समाधान उपलब्ध कराने वाली कॉनकार्ड एनवायरो सिस्टम्स लि. के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन तक कुल मिलाकर 10.67 गुना अभिदान मिला।
एनएसई पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, कुल 500 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत बिक्री के लिए पेश 50,15,356 शेयरों के मुकाबले 5,35,33,347 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों की श्रेणी में 5.56 गुना जबकि गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 14.20 गुना अभिदान मिला। वहीं पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 17.32 गुना अभिदान मिला।
कंपनी ने बड़े (एंकर) निवेशकों से 150 करोड़ रुपये जुटाए थे।
निर्गम के लिए मूल्य दायरा 665-701 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
प्रस्तावित आईपीओ में 175 करोड़ रुपये के नए शेयर और 325.33 करोड़ रुपये के 46.41 लाख शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) अंतर्गत रखे गये हैं।
कुल मिलाकर निर्गम का आकार 500.33 करोड़ रुपये है।
भाषा रमण अजय
अजय