छत का हिस्सा गिरने की घटना की जांच के लिए बनायी समिति: हवाई अड्डा परिचालक

छत का हिस्सा गिरने की घटना की जांच के लिए बनायी समिति: हवाई अड्डा परिचालक

  •  
  • Publish Date - June 28, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - June 28, 2024 / 05:13 PM IST

नयी दिल्ली, 28 जून (भाषा) दिल्ली हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी डायल ने शुक्रवार को हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर छत का एक हिस्सा ढहने की घटना की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की। डायल ने कहा कि शुरुआती जांच में घटना का कारण संभवत: भारी बारिश है।

शुक्रवार तड़के लगभग पांच बजे हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं।

दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि. (डायल) ने कहा कि शहर में रातभर भारी बारिश और हवाओं के कारण टर्मिनल-1 (टी1) के पुराने प्रस्थान प्रांगण की छत एक हिस्सा ढह गया।

कंपनी ने बयान में कहा, “हालांकि इसके कारण का पता लगाया जा रहा है, लेकिन प्राथमिक कारण पिछले कुछ घंटों से जारी भारी बारिश लग रही है।”

डायल ने घटना के कारणों की जांच के लिए एक तकनीकी समिति गठित की है जो जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट देगी।

घटना के बाद टी-1 पर उड़ान परिचालन ठप हो गया है।

डायल ने कहा कि वह स्थिति का आकलन करने और परिचालन बहाल करने के लिए नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागर विमानन ब्यूरो (बीसीएएस), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) सहित सभी संबंधित एजेंसियों के साथ मिलकर काम कर रही है।

टर्मिनल-1 का उपयोग इंडिगो और स्पाइसजेट की घरेलू उड़ानों के लिए किया जाता है।

भाषा अनुराग रमण

रमण