रायपुर: नए महीने सितंबर की शुरूआत के साथ ही एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। देश की ऑयल कंपनियों ने कामर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। (commercial lpg cylinder price in chhattisgarh today) आज से देश में 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलेंडर 39 रुपए महंगा मिलेगा। राहत की बात यह है कि यह घरेलू गैस सिलेंडर यानी 14 किलों वाले सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है।
बात करें छत्तीसगढ़ की तो इस बढ़ोत्तरी का असर प्रदेश के जिलों में भी देखने को मिला हैं। बात राजधानी रायपुर की करें तो यहां भी कॉमर्शियल सिलेंडर के कीमत में 38 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई हैं। इसके साथ ही अब मौजूदा कीमत 1898.50 रुपये जा पहुंची हैं। (commercial lpg cylinder price in chhattisgarh today) इसी तरह राज्य के दुसरे सबसे बड़े शहर बिलासपुर में यह कीमत 1937.50 जबकि दुर्ग में 1900.00 हो चुकी हैं। देखें जिलेवार कॉमर्शियल सिलेंडर की वर्तमान कीमत
Source: good returns
केरल के विझिंजम बंदरगाह पर पहुंचा 100वां जहाज
2 hours agoसरकार ने पीली मटर के शुल्क मुक्त आयात को फरवरी…
2 hours ago