कॉयनस्विच ने बड़े, संस्थागत निवेशकों के लिए पेश किया निवेश समाधान

कॉयनस्विच ने बड़े, संस्थागत निवेशकों के लिए पेश किया निवेश समाधान

  •  
  • Publish Date - September 5, 2024 / 06:44 PM IST,
    Updated On - September 5, 2024 / 06:44 PM IST

नयी दिल्ली, पांच सितंबर (भाषा) देश के सबसे बड़े क्रिप्टो कारोबार मंच कॉयनस्विच ने खासतौर पर बहुत उच्च नेटवर्थ वाले लोगों (एचएनआई) एवं संस्थागत निवेशकों के लिए विशेष क्रिप्टो निवेश सेवाओं की शुरुआत की है। यह नई पेशकश निवेशकों की जरूरतों को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

कंपनी ने बयान में कहा कि एचएनआई एवं संस्थानों के लिए डिजायन ये सेवाएं प्रीमियम क्रिप्टो निवेश के अवसरों, व्यक्तिगत परामर्श और सशक्त जोखिम प्रबंधन समाधानों को सुलभ बनाएंगी।

कॉयनस्विच के कारोबार प्रमुख बालाजी श्रीहरि ने कहा, “हाल ही में अमेरिका में बीटीसी और ईटीएच ईटीएफ के अनुमोदन के बाद वैश्विक क्रिप्टो क्षेत्र में संस्थागत निवेशकों का झुकाव बढ़ा है। उम्मीद है कि भारतीय बाजार में भी इसी तरह की स्थिति जारी रहेगी।”

भाषा अनुराग अजय रमण

रमण