नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी कोफोर्ज का दिसंबर तिमाही में शुद्ध लाभ 10 प्रतिशत बढ़कर 268 करोड़ रुपये रहा।
कोफोर्ज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने विश्वास जताया कि आने वाले वर्ष में कंपनी की मजबूत और निरंतर वृद्धि जारी रहेगी।
कंपनी का राजस्व 3,318.2 करोड़ रुपये रहा, जो जुलाई-सितंबर तिमाही के मुकाबले 8.4 प्रतिशत बढ़ा है।
कोफोर्ज के निदेशक मंडल ने 19 रुपये प्रति शेयर के अंतरिम लाभांश की सिफारिश की है। इसके भुगतान की रिकॉर्ड तिथि 30 जनवरी 2025 है।
कंपनी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और कार्यकारी निदेशक, सुधीर सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि यह लाभ राजस्व की गुणवत्ता में सुधार के कारण हुआ है। यह कंपनी द्वारा अपनाई गई संचालन रणनीतियों और कार्यान्वयन का परिणाम है।
भाषा योगेश रमण
रमण