कोचीन शिपयार्ड बिक्री पेशकश: संस्थागत निवेशकों ने लगायी 1,900 करोड़ रुपये की बोलियां

कोचीन शिपयार्ड बिक्री पेशकश: संस्थागत निवेशकों ने लगायी 1,900 करोड़ रुपये की बोलियां

  •  
  • Publish Date - October 16, 2024 / 08:37 PM IST,
    Updated On - October 16, 2024 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) कोचीन शिपयार्ड में सरकार की पांच प्रतिशत शेयर बिक्री के लिए बुधवार को संस्थागत निवेशकों से 1,900 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां प्राप्त हुईं। सरकार अधिक अभिदान मिलने पर अतिरिक्त हिस्सेदारी बेचने का विकल्प अपनाएगी।

संस्थागत निवेशकों ने उपलब्ध शेयरों के मुकाबले अधिक बोलियां लगाईं। कुल 59.19 लाख शेयरों की पेशकश के मुकाबले, संस्थागत खरीदारों ने 1.28 करोड़ शेयरों के लिए बोली लगाई।

दो दिवसीय बिक्री पेशकश में सरकार 2.5 प्रतिशत इक्विटी या 65.77 लाख शेयर का विनिवेश कर रही है। इसके लिए कीमत 1,540 रुपये प्रति शेयर तय की गयी है। इस न्यूनतम मूल्य पर ज्यादा बोली आने पर अतिरिक्त 2.5 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने का विकल्प रखा गया है। सरकार ने इस विकल्प का उपयोग करने का फैसला किया है।

खुदरा खरीदार बृहस्पतिवार को शेयरों के बिक्री के लिए बोली लगाएंगे।

इस मूल्य पर शेयर बिक्री से सरकारी खजाने को 1,980 करोड़ रुपये से अधिक प्राप्त होने की उम्मीद है।

कोचीन शिपयार्ड ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘हम कंपनी के बिक्री पेशकश के अंतर्गत रखे गये 6,577,020 इक्विटी शेयर (कंपनी की कुल चुकता इक्विटी पूंजी का 2.50 प्रतिशत) के अलावा 6,577,020 अतिरिक्त इक्विटी शेयर (कंपनी की कुल चुकता शेयर पूंजी का 2.50 प्रतिशत) की सीमा तक अधिक अभिदान विकल्प का उपयोग करना चाहते हैं।’’

इस हिसाब से कुल पेशकश का आकार 13,154,040 इक्विटी शेयर (कंपनी की कुल चुकता इक्विटी शेयर पूंजी का 5.00 प्रतिशत) तक होगा। इसमें से 1,315,404, यानी पेशकश का 10 प्रतिशत, खुदरा श्रेणी के निवेशकों के लिए उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त, 17 अक्टूबर, 2024 को कर्मचारियों को 25,000 इक्विटी शेयर भी पेश किए जाएंगे।

सरकार के पास वर्तमान में कोचीन शिपयार्ड में 72.86 प्रतिशत हिस्सेदारी है।

कोचीन शिपयार्ड का शेयर बीएसई में पिछले बंद भाव के मुकाबले 4.99 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,588.50 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा रमण अजय

अजय