कोयला उत्पादन नवंबर में 7.2 प्रतिशत बढ़ा, ढुलाई करीब चार प्रतिशत बढ़ी

कोयला उत्पादन नवंबर में 7.2 प्रतिशत बढ़ा, ढुलाई करीब चार प्रतिशत बढ़ी

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 07:42 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 07:42 PM IST

नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) भारत का कुल कोयला उत्पादन नवंबर में 7.2 प्रतिशत बढ़कर 9.06 करोड़ टन हो गया, जो पिछले साल इसी महीने में 8.45 करोड़ टन था। कोयला मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

अनंतिम आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में कोयला उत्पादन 6.21 प्रतिशत बढ़कर 62.80 करोड़ टन हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 59.13 करोड़ टन था।

नवंबर में निजी और अन्य संस्थाओं से कोयला उत्पादन बढ़कर 1.71 करोड़ टन हो गया, जो नवंबर, 2023 में 1.24 करोड़ टन था।

बयान के अनुसार, “इसके अतिरिक्त, नवंबर 2024 में कोयला ढुलाई में लगातार सुधार हुआ। यह नवंबर, 2023 में 8.20 करोड़ टन से बढ़कर 8.52 करोड़ टन (अनंतिम) तक पहुंच गया। यह 3.85 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।”

कुल मिलाकर, चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक कोयला ढुलाई बढ़कर 65.77 करोड़ टन हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 62.37 करोड़ टन था।

भाषा अनुराग

अनुराग