कोलकाता, छह जनवरी (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) और आईआरईएल (इंडिया) लिमिटेड ने सोमवार को महत्वपूर्ण खनिजों के विकास पर सहयोग के लिए एक गैर-बाध्यकारी समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।
कोल इंडिया ने शेयर बाजारों को बताया कि इस समझौता ज्ञापन का उद्देश्य खनिज रेत और रेयर अर्थ तत्वों (आरईई) सहित महत्वपूर्ण खनिजों की परिसंपत्तियों के विकास को बढ़ावा देना है।
कोल इंडिया के अधिकारियों ने कहा कि दोनों कंपनियां परिसंपत्तियों का अधिग्रहण करने, घरेलू या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे माल का स्रोत बनाने और खनन, निष्कर्षण तथा शोधन क्षमताओं को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगी।
यह साझेदारी लिथियम और कोबाल्ट सहित महत्वपूर्ण खनिजों पर भारत की आयात निर्भरता को कम करने के सीआईएल के प्रयासों का हिस्सा है।
सीआईएल के चेयरमैन पीएम प्रसाद ने देश के स्वच्छ ऊर्जा लक्ष्यों का समर्थन करने के लिए भारत और विदेशों में इन खनिज परिसंपत्तियों को हासिल करने पर काफी जोर दिया था।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय