नई दिल्ली : Coal India has increased allowances सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने सोमवार को कहा कि उसने अपने 2.38 लाख गैर-कार्यकारी कर्मचारियों के साथ वेतन संशोधन समझौता किया है। कोल इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि इस समझौते के तहत एक जुलाई 2021 से परिलब्धियों (मूल, वैरिएबल महंगाई भत्ता, विशेष कार्य भत्ता और उपस्थिति बोनस) पर 19 प्रतिशत न्यूनतम गारंटी लाभ और भत्ते में 25 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
Read More : लॉन्च से पहले Yezdi Adventure के फीचर्स हुए लीक, जानें लुक से लेकर इंजन तक में क्या मिलेगा नया?
Coal India has increased allowances कंपनी ने कहा, ”कोयला उद्योग के लिए संयुक्त समिति (जेबीसीसीआई)-11 ने पांच वर्षों के लिए राष्ट्रीय कोयला वेतन समझौता को मंजूरी दी। समिति में सीआईएल प्रबंधन, सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (एससीसीएल), पांच केंद्रीय मजदूर संगठनों (बीएमएस, एचएमएस, एआईटीयूसी, सीटू और इंडियन नेशनल माइन वर्कर्स फेडरेशन (आईएनएमएफ) के प्रतिनिधि शामिल हैं।’’ वेतन समझौता एक जुलाई 2021 से प्रभावी माना जाएगा। इस समझौते से सीआईएल और एससीसीएल के लगभग 2.81 लाख कर्मचारियों को फायदा होगा।