कोल इंडिया ने राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

कोल इंडिया ने राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार के लिए संयुक्त उद्यम बनाया

  •  
  • Publish Date - September 23, 2024 / 09:33 PM IST,
    Updated On - September 23, 2024 / 09:33 PM IST

नयी दिल्ली, 23 सितंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने राजस्थान में नवीकरणीय ऊर्जा कारोबार शुरू करने के लिए राजस्थान राज्य विद्युत उत्पादन निगम लिमिटेड (आरआरवीयूएनएल) के साथ संयुक्त उद्यम (जेवी) समझौता किया है।

कोल इंडिया ने सोमवार को बताया कि संयुक्त उद्यम में उसकी हिस्सेदारी 74 प्रतिशत रहेगी जबकि आरआरवीयूएनएल के पास शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी।

सीआईएल ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि संयुक्त उद्यम में चार कार्यकारी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार उसके पास जबकि दो कार्यकारी निदेशकों को नियुक्त करने का अधिकार आरआरवीयूएनएल के पास रहेगा।

संयुक्त उद्यम कंपनी को एक निजी लिमिटेड कंपनी के रूप में स्थापित किया जाएगा, जिसकी आरंभिक चुकता शेयर पूंजी 10,00,000 रुपये होगी।

भाषा अनुराग अजय

अजय