चौहान ने बजट से पहले वित्त मंत्री से मुलाकात की, कृषि प्रस्तावों पर चर्चा

चौहान ने बजट से पहले वित्त मंत्री से मुलाकात की, कृषि प्रस्तावों पर चर्चा

  •  
  • Publish Date - January 8, 2025 / 10:12 PM IST,
    Updated On - January 8, 2025 / 10:12 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जनवरी (भाषा) कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मुलाकात की और कृषि क्षेत्र को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय बढ़ाने के लिए अपने मंत्रालय के बजट प्रस्तावों पर बातचीत की।

मंत्री ने चारों विभागों कृषि, आईसीएआर (भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद), ग्रामीण विकास और भूमि संसाधन के प्रस्तावों पर चर्चा की।

बैठक के बाद चौहान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमने वित्त मंत्री से मुलाकात की और सुझाव दिया कि बजट में इन विभागों के लिए क्या बेहतर हो सकता है।’’

मंत्री ने बातचीत के दौरान किसानों, प्रसंस्करणकर्ताओं और संबंधित पक्षों द्वारा उठाई गई चिंताओं पर विस्तार से चर्चा की।

बैठक में कृषि और ग्रामीण विकास मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।

भाषा रमण अजय

अजय