नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी क्लीनमैक्स ने बुधवार को कहा कि उसे संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में अपनी सौर परियोजनाओं के विकास और वित्तपोषण के लिए एचएसबीसी से 2.7 करोड़ डॉलर का वित्त पोषण मिला है।
कंपनी ने एक बयान कहा कि वह यूएई में अपनी सौर परियोजनाओं को विकसित करने और वित्तपोषण के लिए एचएसबीसी से 9.9 करोड़ एईडी (संयुक्त अरब अमीरात दिरहम) (2.7 करोड़ डॉलर) की दीर्घकालिक ऋण सुविधा प्राप्त की है। ऋण सुविधा में एक करोड़ डॉलर की जरूरत-आधारित अतिरिक्त वित्त पोषण का प्रावधान भी शामिल है।
इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 69 मेगावाट (एमडब्ल्यूपी) होगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक कुलदीप जैन ने कहा, ‘‘यह वित्तपोषण…वाणिज्यिक और औद्योगिक ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी दर पर ऊर्जा प्रदान करने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है…।’’
मुंबई स्थित क्लीनमैक्स, एशिया में वाणिज्यिक और औद्योगिक क्षेत्र में एक अग्रणी नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी है। इसके पास दो गीगावाट की परिचालन वाली हरित ऊर्जा संपत्तियां हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण