विदेशियों को लेकर ‘अपने-पराए’ की भावना से प्रभावित हो सकती है शहर की हैसियत: सिंगापुर के मंत्री
विदेशियों को लेकर ‘अपने-पराए’ की भावना से प्रभावित हो सकती है शहर की हैसियत: सिंगापुर के मंत्री
(गुरदीप सिंह)
सिंगापुर, दो सितंबर (भाषा) सिंगापुर के परिवहन मंत्री ओंग ये कुंग ने चेतावनी दी है कि विदेशियों के प्रति सिंगापुरवासियों की ‘अपने-पराए’ की भावना से वित्तीय केंद्र के रूप में शहर की हैसियत प्रभावित हो सकती है।
एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को बताया गया कि उन्होंने संसद में कहा कि बैंकों में वरिष्ठ भूमिकाओं में स्थानीय लोगों के लिए अवसर बढ़ाने की कोशिश लगातार जारी हैं।
अंग्रेजी दैनिक ‘टुडे’ के मुताबिक ओंग ने कहा कि ने इसमें कोई संदेह नहीं कि वित्तीय केंद्र होने से सिंगापुर को फायदा हुआ है, लेकिन इस क्षेत्र में विदेशी कामगारों को लेकर चिंताओं को गंभीरता से लेने की जरूरत है।
सिंगापुर की अर्थव्यवस्था में 13 प्रतिशत का योगदान करने वाले वित्तीय क्षेत्र में 1.71 लाख कर्मचारी काम करते हैं।
सिंगापुर के केंद्रीय बैंक के आंकड़ों के मुताबिक इनमें से 70 प्रतिशत कर्मचारी स्थानीय हैं, 14 प्रतिशत स्थाई निवासी हैं और 16 प्रतिशत वर्कपास धारक हैं।
ओंग ने कहा कि वरिष्ठ पदों पर 44 प्रतिशत सिंगापुरवासी हैं, 20 प्रतिशत स्थाई निवासी हैं और 36 प्रतिशत वर्कपास धारक हैं। ये अनुपात हाल के वर्षों में स्थिर रहा है।
ओंग ने स्वीकार किया कि वरिष्ठ पदों पर सिंगापुरवासियों की संख्या काफी कम है, लेकिन ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां अंतरराष्ट्रीय गतिविधियां बहत अधिक हैं।
इसबीच सिंगापुर के जनशक्ति मंत्रालय मंत्री ने कहा है कि वरिष्ठ पदों पर विदेशी पेशेवरों के लिए कोटा लागू करना अकल्पलनीय नहीं है, लेकिन ऐसा करना बुद्धिमानी भरा नहीं होगा।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



