वोडाफोन आइडिया से सिस्को को मिला नेटवर्किंग उपकरण का ऑर्डर

वोडाफोन आइडिया से सिस्को को मिला नेटवर्किंग उपकरण का ऑर्डर

वोडाफोन आइडिया से सिस्को को मिला नेटवर्किंग उपकरण का ऑर्डर
Modified Date: April 24, 2025 / 05:29 pm IST
Published Date: April 24, 2025 5:29 pm IST

नयी दिल्ली, 24 अप्रैल (भाषा) प्रमुख प्रौद्योगिकी कंपनी सिस्को को दूरसंचार कंपनी वोडाफोन-आइडिया लिमिटेड (वीआईएल) से नेटवर्किंग उपकरण का ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर दूरसंचार कंपनी के 4जी और 5जी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए है।

वोडाफोन आइडिया ने पिछले साल नेटवर्क विस्तार में 30,000 करोड़ रुपये के निवेश की घोषणा की थी, जिसके लिए उसने पहले ही नोकिया, एरिक्सन और सैमसंग को शामिल कर लिया है।

सिस्को ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, “वोडाफोन आइडिया ने अपने नेटवर्क ढांचे को बदलने के लिए सिस्को के साथ अपनी साझेदारी की घोषणा की है। इस सहयोग के तहत वीआई, सिस्को द्वारा संचालित अत्याधुनिक मल्टीप्रोटोकॉल लेबल स्विचिंग (एमपीएलएस)-आधारित ट्रांसपोर्ट नेटवर्क तैनात करेगी।”

 ⁠

हालांकि, कंपनी ने सौदे के वित्तीय विवरण का खुलासा नहीं किया।

एमपीएलएस प्रौद्योगिकी आवाज, डेटा (आंकड़ा), वीडियो आदि जैसी विभिन्न सेवाओं के प्रसारण के लिए नेटवर्क को कई परतों में विभाजित करने में मदद करती है।

भाषा अनुराग रमण

रमण


लेखक के बारे में