पटना/ नयी दिल्ली, एक दिसंबर (भाषा) बिहार सरकार सोमवार को खाद्य प्रसंस्करण निवेशक सम्मेलन-2024 का आयोजन करने जा रही है, जिसमें देश-दुनिया के बड़े निवेशक भाग लेंगे।
आधिकारिक बयान के अनुसार, राजधानी पटना के होटल ताज सिटी सेंटर में आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान होंगे।
यह कार्यक्रम बिहार बिजनेस कनेक्ट 2024 – वैश्विक निवेशक शिखर सम्मेलन का हिस्सा है। इस कार्यक्रम का लक्ष्य खाद्य प्रसंस्करण उद्योग के उभरते केंद्र के रूप में बिहार की क्षमता को प्रदर्शित करना है।
यह आयोजन उद्योग जगत, नीति निर्माताओं और निवेशकों को प्रभावशाली चर्चाओं और सहयोग के लिए एक साथ लाएगा।
बयान में कहा गया कि बिहार के समृद्ध कृषि संसाधन, विकसित बुनियादी ढांचे और निवेशक-अनुकूल नीतियों के साथ मिलकर इसे खाद्य प्रसंस्करण उद्यमों के लिए एक प्रमुख गंतव्य बनाते हैं।
इस समारोह के माध्यम से राज्य सरकार बिहार में खाद्य प्रसंस्करण उद्योग की बदलती तस्वीर को प्रदर्शित करेगी। इसके साथ ही सरकार अपनी उद्योग के अनुकूल नीतियों, उठाये गये कदमों और राज्य में मौजूद अवसरों के बारे में निवेशकों को अवगत कराएगी। इस मौके पर राज्य के उद्योग मंत्री नीतीश मिश्रा और विभाग के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
इस समारोह में विभिन्न संवाद सत्रों का भी आयोजन होगा, जिससे निवेशकों को इस क्षेत्र को बेहतर तरीके से समझने और बिहार में बढ़ते अवसरों को जानने का मौका मिलेगा।
आर्थिक वृद्धि, रोजगार सृजन और सतत औद्योगिक गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करते हुए यह आयोजन समावेशी विकास के लिए बिहार की प्रतिबद्धता को बताता है।
राज्य सरकार औद्योगिक वृद्धि में तेजी लाने, एक सक्षम परिवेश प्रदान करने और राज्य में शीर्ष स्तर के विनिर्माताओं को आकर्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
घरेलू और वैश्विक निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्य सरकार 19-20 दिसंबर, 2024 को पटना में ‘बिहार बिजनेस कनेक्ट’ का दूसरा संस्करण आयोजित करेगी।
भाषा अनुराग रमण
रमण