बीजिंग, आठ अक्टूबर (एपी) चीन में रेमी मार्टिन और अन्य यूरोपीय ब्रांडी के लिए अब अधिक भुगतान करना पड़ सकता है, क्योंकि सरकार ने इन पर 30.6 प्रतिशत से 39 प्रतिशत के अस्थायी शुल्क की घोषणा की है।
यूरोपीय संघ के अधिकतर देशों के चीन में विनिर्मित इलेक्ट्रिक वाहनों पर शुल्क को मंजूरी दिए जाने के चार दिन बाद मंगलवार को यह घोषणा की गई।
इस कदम से चीन के वार्ताकारों को यूरोपीय संघ के साथ चीनी इलेक्ट्रिक वाहनों पर 35.3 प्रतिशत तक के शुल्क को कम करने या समाप्त करने के लिए बातचीत में फायदा मिल सकता है। यह शुल्क इस महीने के अंत में प्रभावी होगा।
ब्रांडी पर शुल्क अस्थायी है जो शुक्रवार से लागू होगा। आयातकों को शुल्क की राशि चीनी सीमा शुल्क एजेंसी के पास जमा करानी होगी।
एपी
निहारिका
निहारिका