मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल एक का शनिवार को उद्घाटन करेंगे

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जयपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल एक का शनिवार को उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - October 23, 2024 / 09:24 PM IST,
    Updated On - October 23, 2024 / 09:24 PM IST

जयपुर, 23 अक्टूबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा 26 अक्टूबर (शनिवार) को जयपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल एक का आधिकारिक उद्घाटन करेंगे।

कई साल के इंतज़ार के बाद जयपुर हवाई अड्डे का टर्मिनल एक नए स्वरूप में यात्रियों के लिए खोल दिया जायेगा।

एक बयान के अनुसार, 15 लाख सालाना क्षमता वाला यह टर्मिनल 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए चालू हो जाएगा।

जयपुर हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि “जयपुर में अब दो टर्मिनल होंगे। टर्मिनल एक पर 27 अक्टूबर की मध्यरात्रि से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन शुरू हो जायेगा। नया टर्मिनल हेरिटेज स्वरूप में विकसित किया गया हैं।

उन्होंने बताया कि इस टर्मिनल भवन के खुलने के बाद जयपुर हवाई अड्डे की क्षमता में काफी वृद्धि होगी और यात्रियों के लिए समग्र सेवा गुणवत्ता में सुधार होगा । ”

जयपुर हवाई अड्डे के अनुमानित यात्री भार में सात प्रतिशत की वार्षिक वृद्धि के साथ टर्मिनल एक का उद्घाटन हवाई अड्डे की समग्र क्षमता को बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

वर्ष 2023 में लगभग 54 लाख यात्रियों ने टर्मिनल 2 से यात्रा की और इस वर्ष यातायात में और वृद्धि होने की संभावना है।

हवाई संपर्क में सुधार और अयोध्या, बीकानेर, अबू धाबी, कुआलालंपुर में नए मार्गों के खुलने से यात्री यातायात में प्रभावशाली वृद्धि हुई है।

सभी अंतरराष्ट्रीय यात्री रविवार से सांगानेर पुलिस स्टेशन के पास टोंक रोड पर स्थित टर्मिनल एक से अपनी उड़ानें भर सकेंगे।

टर्मिनल एक भवन में 10 चेक-इन काउंटर होंगे।

जयपुर हवाई अड्डे के टर्मिनल एक पर रविवार को उतरने वाली पहली फ्लाइट अबू धाबी से एतिहाद एयरवेज की होगी। उड़ान सुबह 2:10 बजे उतरेगी और सभी यात्रियों का टर्मिनल एक पर भव्य स्वागत किया जाएगा।

भाषा कुंज

राजकुमार अजय

अजय