नई दिल्ली। गणेश चतुर्थी के मौके पर जियो Next की बिक्री भारत में 10 सितंबर से शुरू की जाएगी। इस 4G स्मार्टफोन की घोषणा इस साल जून में रिलायंस AGM के दौरान की गई थी।
पढ़ें- भारत की टॉप यूनिवर्सिटी, इंजीनियरिंग, MBA,लॉ, फॉर्मेसी और मेडिकल की कॉलेजों की सूची जारी
हाल ही में एक रिपोर्ट से ये जानकारी मिली थी कि JioPhone Next को भारत में Basic और Advance वाले दो मॉडल में लॉन्च किया जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया था कि इनकी कीमतें क्रमश: 5,000 रुपये और 7,000 रुपये के आसपास रखी जा सकती हैं। साथ ही इन्हें EMI के जरिए क्रमश: 500 रुपये और 700 रुपये में शुरू में खरीदा भी जा सकेगा।
पढ़ें- प्रदेश युकां महासचिव बबलू रविंदर भाटिया सहित 7 कांग्रेसी 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित
फीचर्स
लीक्स से ये पता चला है कि जियो का ये नया फोन एंड्रॉयड 11 (गो एडिशन) पर चलेगा और इसमें 5.5-इंच HD डिस्प्ले मिलेगा. साथ ही इसमें Qualcomm QM215 प्रोसेसर होगा।
पढ़ें- नशे में चूर और कम कपड़े.. बीच सड़क मॉडल करने लगी अजीब हरकतें.. वीडियो बनाते रहे लोग
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें 13MP प्राइमरी कैमरा और 8MP सेल्फी कैमरा मिलेगा. लीक्स में ये दावा किया गया है कि इस अपकमिंग फोन में 2,500mAh की छोटी बैटरी मिलेगी. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ v4.2 और GPS मौजूद हो सकता है।
पढ़ें- पत्नी, बेटे की हत्या कर खुद भी लगा ली फांसी, वजह जान रह जाएंगे हैरान
फिलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस अपकमिंग स्मार्टफोन की कीमत की जानकारी नहीं दी है। हालांकि, कुछ चर्चाएं ऐसी भी हैं कि JioPhone Next की कीमत भारत में 3,499 रुपये रखी जाएगी। आपको बता दें जून में AGM के दौरान कंपनी ने कहा था कि JioPhone Next ना केवल भारत का बल्कि पूरी दुनिया का सबसे सस्ता 4G स्मार्टफोन होगा।
रेलवे ने पहियों का आयात कम करने के लिए घरेलू…
4 hours ago