नयी दिल्ली, 18 मार्च (भाषा) सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 1.3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश देने की मंजूरी दी है।
कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि निदेशक मंडल ने दो रुपये अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.3 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश शेयरधारकों को देने के प्रस्ताव पर मुहर लगाई।
लाभांश का भुगतान 16 अप्रैल, 2025 पर या उसके बाद की तारीख पर किया जाएगा।
अंतरिम लाभांश के भुगतान के लिए पात्रता का निर्धारण 22 मार्च, 2025 की तारीख पर होगा।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय