7th Pay Commission Chhattisgarh Latest News: साय सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, नवरात्रि से पहले सैलरी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी

7th Pay Commission Chhattisgarh Latest News: साय सरकार ने खोला खुशियों का पिटारा, नवरात्रि से पहले सैलरी और महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आदेश जारी

  •  
  • Publish Date - September 26, 2024 / 09:27 AM IST,
    Updated On - September 26, 2024 / 09:27 AM IST

रायपुर: 7th Pay Commission Chhattisgarh Latest News श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन द्वारा न्यूनतम वेतन अधिनियम 1948 के अंतर्गत 45 अनुसूचित नियोजनों, कृषि नियोजन एवं अगरबत्ती नियोजन में कार्यरत श्रमिकों के लिये महंगाई भत्ते का निर्धारण लेबर ब्यूरो शिमला द्वारा जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर वर्ष में दो बार (01 अप्रैल एवं 01 अक्टूबर) किया जाता है।

Read More: Mega Auction Players List : ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, इस दिन प्लेयर्स पर लगेगा दांव, यहां देख पाएंगे लाइव स्ट्रीम

7th Pay Commission Chhattisgarh Latest News श्रमायुक्त छत्तीसगढ़ शासन अलरमेल मंगई डी. द्वारा विभिन्न अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के लिये 01 अक्टूबर 2024 से परिवर्तनशील मंहगाई भत्ता निर्धारित की गई है। लेबर ब्यूरों शिमला से प्राप्त औद्योगिक सूचकांक में जनवरी 2024 से जून 2024 के मध्य 2.40 बिन्दु की औसत वृद्धि हुई तदनुसार प्रति बिन्दु 20/- रुपए के मान से 45 अनुसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों के परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में प्रतिमाह 48/- रुपए की वृद्धि की गई।

Read More: Shajapur Violence News: दो पक्षों के बीच पथराव और फायरिंग, मौके पर एक की मौत, चार लोगों की हालत नाजुक, इंदौर के अस्पताल में भर्ती

कृषि नियोजन में कार्यरत श्रमिकों हेतु लेबर व्यूरो शिमला से प्राप्त सूचकांक में 29 बिन्दु की औसत वृद्धि होने से 5/- रुपए प्रति बिन्दु के मान से 145/- रुपए प्रतिमाह परिवर्तशील महंगाई भत्ते में वृद्धि की गई। अगरबत्ती उद्योग में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 7.21 रुपए प्रति हजार अगरबत्ती निर्माण में निर्धारित की गई।

Read More: Maksi Controversy Update: एक ही जगह पर नहीं बैठ सकेंगे 4 लोग, सोशल मीडिया ऐसे पोस्ट करने पर होगी कड़ी कार्रवाई, इस वजह से प्रशासन ने लिया फैसला 

वहीं, किसी तम्बाखू (जिसमें बीड़ी बनाना भी सम्मिलित है) विनिर्माण में नियोजित श्रमिकों हेतु उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में औसत वृद्धि के आधार पर परिवर्तनशील महंगाई भत्ते 28.30 रुपए प्रति हजार बीड़ी के मान से निर्धारित की गई। उक्त परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में वृद्धि उपरांत अधिसूचित नियोजनों में कार्यरत श्रमिकों को 01अक्टूबर 2024 से 31मार्च 2025 तक न्यूनतम वेतन की दरें निम्नानुसार देय होगी।

Read More: शुक्र गोचर से इन राशि वालों के घर पर खत्म होगी पारिवारिक कलह, सास-बहू के रिश्तों में आएगी मधुरता

उक्त प्रभावशील न्यूनतम वेतन की दरें छत्तीसगढ़ शासन, श्रम विभाग की वेबसाईट www.cglabour.nic.in पर भी उपलब्ध है तथा इससे संबंधित पुस्तिका श्रमायुक्त कार्यालय, इन्द्रावती भवन, खण्ड-तीन, द्वितीय-तल, नवा रायपुर, अटल नगर से भी प्राप्त की जा सकती है।

Read More: MP Weather Today: फिर एक्टिव हुआ स्टॉन्ग सिस्टम, इन 16 जिलों में होगी ताबड़तोड़ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो