सीईएसएल ने देश की सड़कों पर 50,000 इलेक्ट्रिक बसें उतारने के लिए विचार-विमर्श शुरू किया |

सीईएसएल ने देश की सड़कों पर 50,000 इलेक्ट्रिक बसें उतारने के लिए विचार-विमर्श शुरू किया

सीईएसएल ने देश की सड़कों पर 50,000 इलेक्ट्रिक बसें उतारने के लिए विचार-विमर्श शुरू किया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: July 11, 2022 10:00 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जुलाई (भाषा) कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड (सीईएसएल) ने विश्व संसाधन संस्थान भारत (डब्ल्यूआरआई इंडिया) के साथ मिलकर 2030 तक भारतीय सड़कों पर 50,000 इलेक्ट्रिक बसें उतारने के लिए विचार-विमर्श शुरू कर दिया है।

सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी ने बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक बसों के लिए सबसे सस्ता मूल्य खोजने की चुनौती को सफलतापूर्वक हासिल करने के बाद डब्ल्यूआरआई भारत की मदद से यह विचार-विमर्श शुरू किया गया है।

सीईएसएल ने इस बड़ी चुनौती के तहत देश के पांच शहरों……बेंगलुरु, दिल्ली, हैदराबाद, कोलकाता और सूरत में 5,450 इलेक्ट्रिक बसों को उतारना शुरू कर दिया है।

केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने सीईएसएल से 25 राज्यों में 30,000 से अधिक पुरानी बसों को कबाड़ (स्क्रैप) में बदलने के लिए एक कार्यक्रम तैयार करने का भी अनुरोध किया है।

भाषा जतिन अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers