सीईएससी का तीसरी तिमाही का लाभ 6.3 प्रतिशत घटकर 282 करोड़ रुपये पर

सीईएससी का तीसरी तिमाही का लाभ 6.3 प्रतिशत घटकर 282 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 10, 2025 / 08:41 PM IST,
    Updated On - January 10, 2025 / 08:41 PM IST

नयी दिल्ली, 10 जनवरी (भाषा) बिजली उत्पादन और वितरण कंपनी सीईएससी लि. का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2024-25 की दिसंबर तिमाही में 6.3 प्रतिशत घटकर 282 करोड़ रुपये रहा।

कंपनी ने 31 दिसंबर, 2023 को समाप्त तिमाही में 301 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।

इस तिमाही में कुल खर्च 3,497 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,595 करोड़ रुपये हो गया।

इस तिमाही में कुल आय भी एक साल पहले के 3,301 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,657 करोड़ रुपये हो गई।

कंपनी निदेशक मंडल ने चालू वित्त वर्ष के लिए प्रति इक्विटी 4.50 रुपये का अंतरिम लाभांश घोषित किया है। अंतरिम लाभांश प्राप्त करने के लिए पात्र शेयरधारकों के लिए रिकॉर्ड तिथि 16 जनवरी, 2025 है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण