केंद्र तेलंगाना को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता देगा: मनोहर लाल

केंद्र तेलंगाना को भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए हर संभव सहायता देगा: मनोहर लाल

  •  
  • Publish Date - January 24, 2025 / 10:00 PM IST,
    Updated On - January 24, 2025 / 10:00 PM IST

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) केंद्र ने शुक्रवार को तेलंगाना को ‘पावर ग्रिड की मजबूती’ बढ़ाने और पूरे राज्य में भरोसेमंद बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए समर्थन का आश्वासन दिया।

शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय बिजली मंत्री मनोहर लाल ने विद्युत प्रणाली विकास निधि के तहत 488 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ नौ नई योजनाओं के लिए समर्थन का आश्वासन दिया है।

बिजली मंत्रालय ने एक बयान में कहा, “मंत्री ने विद्युत प्रणाली विकास निधि के अंतर्गत 488 करोड़ रुपये के कुल निवेश के साथ नौ नई योजनाओं के लिए समर्थन का आश्वासन दिया। इसका उद्देश्य बिजली ग्रिड की मजबूती बढ़ाना और तेलंगाना राज्य में विश्वसनीय बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करना है।”

मंत्री ने कहा कि इसमें सहायता के लिए केंद्र सरकार पुनरोद्धार वितरण क्षेत्र योजना (आरडीएसएस) के तहत सरकारी कार्यालयों में स्मार्ट मीटर लगाने में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा, नियोजित वितरण योजना के तहत तेलंगाना के प्रस्ताव पर प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाएगा।

भाषा अनुराग रमण

रमण