नयी दिल्ली, 11 सितंबर (भाषा) केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को कहा कि सरकार मध्य प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर सोयाबीन की खरीद करेगी। मध्य प्रदेश में सोयाबीन की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे चली गई हैं।
सोयाबीन (पीला) का एमएसपी 2024-25 के लिए 4,892 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। खरीद कृषि मंत्रालय द्वारा लागू मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत की जाएगी।
चौहान ने यहां संवाददाताओं से कहा, “मध्य प्रदेश के किसान सोयाबीन की एमएसपी से कम कीमत मिलने से चिंतित हैं। हमें कल रात मध्य प्रदेश सरकार से खरीद का प्रस्ताव मिला। हमने इसे मंजूरी दे दी है।”
मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश में सोयाबीन की खरीद भी एमएसपी पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि कृषक समुदाय सरकार की प्राथमिकता है और उनका मानना है कि किसानों की सेवा करना भगवान की पूजा करने के समान है।
उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्र ने महाराष्ट्र और कर्नाटक में एमएसपी दर पर सोयाबीन की खरीद की अनुमति दी है।
भाषा अनुराग अजय
अजय
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
सात प्रमुख शहरों में घरों की कीमत सबसे ज्यादा 30…
14 hours agoतंजानिया केरल के आईटी क्षेत्र के साथ सहयोग करने को…
15 hours ago