केंद्र चेन्नई मेट्रो चरण-2 परियोजना का 65 प्रतिशत वित्तपोषण करेगा: वित्त मंत्रालय

केंद्र चेन्नई मेट्रो चरण-2 परियोजना का 65 प्रतिशत वित्तपोषण करेगा: वित्त मंत्रालय

  •  
  • Publish Date - October 5, 2024 / 07:19 PM IST,
    Updated On - October 5, 2024 / 07:19 PM IST

नयी दिल्ली, पांच अक्टूबर (भाषा) केंद्र सरकार चेन्नई मेट्रो चरण-2 परियोजना की अनुमानित लागत का 65 प्रतिशत वित्तपोषण करेगी।

वित्त मंत्रालय ने शनिवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इस परियोजना में केंद्र का हिस्सा 41,000 करोड़ रुपये से अधिक होगा।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बृहस्पतिवार को चेन्नई मेट्रो रेल परियोजना चरण-2 के तहत तीन कॉरिडोर बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी। इनकी कुल अनुमानित लागत 63,246 करोड़ रुपये है। केंद्र का हिस्सा 41,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि केंद्र सरकार चेन्नई मेट्रो चरण-2 की अनुमानित लागत का लगभग 65 प्रतिशत वित्तपोषण करेगी।

इसमें 33,593 करोड़ रुपये का ऋण और 7425 करोड़ रुपये की इक्विटी तथा अधीनस्थ ऋण शामिल है।

अनुमानित लागत का शेष 35 प्रतिशत राज्य सरकार जुटाएगी।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय