आम जनता को बड़ी राहत, 6 महीने के लिए माफ होगा दो करोड़ तक के कर्ज के ब्याज पर ब्याज, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

आम जनता को बड़ी राहत, 6 महीने के लिए माफ होगा दो करोड़ तक के कर्ज के ब्याज पर ब्याज, केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में दिया जवाब

  •  
  • Publish Date - October 3, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली: बैंक से कर्ज लेने वाले आम लोगों और छोटे तथा मझोले कारोबारियों को बड़ी राहत देते हुए केंद्र ने शनिवार को उच्चतम न्यायालय से कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान घोषित किए गए किस्त स्थगन के तहत दो करोड़ रुपये तक के कर्ज के ब्याज पर ब्याज छह महीने के लिए नहीं लिया जाएगा। केंद्र ने कहा कि इस संबंध में सरकार अनुदान जारी करने के लिए संसद से उचित अधिकार मांगेगी। यh अनुदान सरकार द्वारा पहले घोषित किए गए गरीब कल्याण और आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत एमएसएमई को दिए गए 3.7 लाख करोड़ रुपये और आवास ऋण के लिए दिए गए 70,0000 करोड़ रुपये के अतिरिक्त होगा।

Read More: #IBC24AgainstDrugs: IBC24 की मुहिम का बड़ा असर, DRI ने मंदिर हसौद से जब्त किया 1 करोड़ रुपए का गांजा

भारत सरकार की तरफ से वित्त मंत्रालय द्वारा दिए गए एक हलफनामे में कहा गया कि किस्त स्थगन की अवधि के दौरान ब्याज पर ब्याज के संबंध में खास श्रेणियों में सभी कर्जदारों को राहत मिलेगी, चाहें उन्होंने किस्त स्थगन का लाभ उठाया हो या नहीं। हलफनामे में कहा गया, ‘‘इसलिए, सरकार ने फैसला किया है कि छह महीने की किस्त स्थगन अवधि के दौरान चक्रवृद्धि ब्याज की माफी कर्जदारों की सबसे कमजोर श्रेणी तक सीमित होगी। कर्जदारों की इस श्रेणी के तहत दो करोड़ रुपये तक के एमएमएमई ऋण और व्यक्तिगत ऋण पर ब्याज पर ब्याज माफ किया जाएगा।’’

Read More: #IBC24AgainstDrugs: नाइजीरियन गैंग से जुड़े हैं CG के ड्रग तस्करों के तार, बिलासपुर सहित 3 जिलों में तस्करी का मिला क्लू

सरकार ने ऋणों को आठ श्रेणियों में बांटा है, जिनमें एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग), शिक्षा, आवास, उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुएं, क्रेडिट कार्ड बकाया, ऑटो ऋण, व्यक्तिगत ऋण और उपभोग आधारित ऋण शामिल हैं। सरकार ने हलफनामे में आगे कहा है कि कोई भी व्यक्ति या संस्था जिसकी ऋण राशि दो करोड़ रुपये से अधिक है, वह ब्याज पर ब्याज से छूट के लिए पात्र नहीं होगा।

Read More: विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर उपद्रवियों ने किया पथराव, एक आरक्षक को आई गंभीर चोट