केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में 3,689 करोड़ रुपये की दो पनबिजली परियोजनाओं को मंजूरी दी

केंद्र ने अरुणाचल प्रदेश में 3,689 करोड़ रुपये की दो पनबिजली परियोजनाओं को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - November 25, 2024 / 09:30 PM IST,
    Updated On - November 25, 2024 / 09:30 PM IST

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल की आर्थिक मामलों की समिति (सीसीईए) ने सोमवार को अरुणाचल प्रदेश में 3,689 करोड़ रुपये के निवेश वाली दो पनबिजली परियोजनाओं को मंजूरी दी।

मंत्रिमंडल की बैठक के बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संवाददाताओं को बताया कि सीसीईए ने अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले में 186 मेगावाट की टाटो-एक पनबिजली परियोजना के निर्माण के लिए 1,750 करोड़ रुपये को मंजूरी दी।

इसके अलावा शि योमी जिले में ही 240 मेगावाट की हीओ जलविद्युत परियोजना के लिए 1,939 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी गई।

मंत्री ने कहा कि दोनों परियोजनाओं से पैदा होने वाली बिजली से अरुणाचल प्रदेश में आपूर्ति की स्थिति बेहतर बनाने और साथ ही राष्ट्रीय ग्रिड को संतुलित करने में मदद मिलेगी।

परियोजनाओं को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनईईपीसीओ) और अरुणाचल प्रदेश सरकार के बीच संयुक्त उद्यम कंपनियों के जरिये लागू किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि टाटो-एक परियोजना के लिए केंद्र सरकार राज्य की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 120.43 करोड़ रुपये की केंद्रीय वित्तीय सहायता देगी। साथ ही बुनियादी ढांचे और पारेषण लाइनों के निर्माण के लिए 77.37 करोड़ रुपये की बजटीय सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि हीओ परियोजना के लिए भारत सरकार राज्य की इक्विटी हिस्सेदारी के लिए 130.43 करोड़ रुपये और बुनियादी ढांचे तथा पारेषण लाइनों के लिए 127.28 करोड़ रुपये देगी।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय