केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने पतंजलि फूड्स पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया

केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने पतंजलि फूड्स पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया

  •  
  • Publish Date - December 9, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - December 9, 2024 / 09:35 PM IST

नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड ने सोमवार को कहा कि केंद्रीय भूजल प्राधिकरण ने कुछ नियमों के उल्लंघन के लिए उसपर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने यह जानकारी दी।

कंपनी ने बताया कि केंद्रीय भूजल प्राधिकरण, नयी दिल्ली ने ‘‘केंद्रीय भूजल विनियमों के तहत पिछले एनओसी (अनापत्ति प्रमाण पत्र) पुनर्भरण मानदंडों को पूरा न करने के उल्लंघन’’ के लिए जुर्माना लगाया है।

कंपनी ने कहा, ‘‘केवल एक लाख रुपये की जुर्माना राशि को छोड़कर, वित्तीय या परिचालन गतिविधियों पर कोई भौतिक प्रभाव नहीं है।’’

बाबा रामदेव की अगुवाई वाली पतंजलि समूह की कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड देश की अग्रणी खाद्य तेल कंपनियों में से एक है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय