सिएट का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घटकर 121 करोड़ रुपये पर

सिएट का सितंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 42 प्रतिशत घटकर 121 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - October 17, 2024 / 09:23 PM IST,
    Updated On - October 17, 2024 / 09:23 PM IST

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) टायर विनिर्माता कंपनी सिएट का एकीकृत शुद्ध लाभ जिंस की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर की दूसरी तिमाही में 42 प्रतिशत घटकर 121 करोड़ रुपये रह गया है।

पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 208 करोड़ रुपये रहा था।

सिएट ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 3,304 करोड़ रुपये हो गई है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,053 करोड़ रुपये थी।

एकल आधार पर कंपनी का शुद्ध लाभ 136.5 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 199 करोड़ रुपये था।

कंपनी की परिचालन आमदनी एकल आधार पर सितंबर तिमाही में 3,298 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 3,043 करोड़ रुपये थी।

सिएट के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी ने कहा, “इस तिमाही में हमारी अबतक की सर्वाधिक आमदनी रही है। इसमें मुख्य रूप से हमारे प्रतिस्थापन और अंतरराष्ट्रीय क्षेत्रों में मजबूत प्रदर्शन का योगदान है। जिंस की कीमतों में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे मार्जिन पर असर पड़ा है।”

उन्होंने कहा कि कंपनी ने तिमाही के दौरान चुनिंदा मूल्य वृद्धि की, जिससे लागत प्रभाव का कुछ हिस्सा संतुलित हो गया।

भाषा अनुराग अजय

अजय