नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) टायर बनाने वाली कंपनी सिएट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की जून में समाप्त पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा सात प्रतिशत बढ़कर 154.18 करोड़ रुपये हो गया है।
कंपनी ने एक साल पहले समान तिमाही में 144.01 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध मुनाफा कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी एकीकृत परिचालन आय 3,192.82 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,935.17 करोड़ रुपये थी।
कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसका कुल खर्च एक साल पहले इसी तिमाही के 2,739.14 करोड़ रुपये की तुलना में 3,003.56 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
सिएट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अर्नब बनर्जी ने कहा, ‘‘तिमाही के दौरान सभी श्रेणियों वृद्धि से हम उत्साहित हैं। कच्चे माल की लागत और समुद्री माल ढुलाई में उल्लेखनीय वृद्धि से मार्जिन दबाव का सामना करने के बावजूद, हम रणनीतिक मूल्य समायोजन के माध्यम से इन चुनौतियों को सक्रिय रूप से कम कर रहे हैं।’’
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय