नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने आईओएस 18+ सॉफ्टवेयर ‘अपडेट’ के बाद आईफोन के प्रदर्शन में कथित समस्याओं के संबंध में एप्पल इंक को नोटिस जारी किया है।
जोशी ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी, ‘‘ उपभोक्ता शिकायतों की जांच के बाद विभाग ने सीसीपीए के जरिये एप्पल को नोटिस जारी कर मामले पर जवाब मांगा है।’’
नोटिस में सॉफ्टवेयर ‘अपडेट’ में कथित प्रौद्योगिकी समस्याओं के संबंध में एप्पल से स्पष्टीकरण मांगा गया है।
राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन पर आईफोन के प्रदर्शन संबंधी समस्याओं के संबंध में शिकायतें मिली हैं।
यह नोटिस स्मार्टफोन विनिर्माताओं के लिए एक प्रमुख विकास बाजार भारत में प्रौद्योगिकी दिग्गज के परिचालन की नवीनतम नियामक जांच को दर्शाता है।
भाषा निहारिका
निहारिका