सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की | CCI launches probe against cement companies in India

सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की

सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ जांच शुरू की

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 PM IST
,
Published Date: December 10, 2020 6:14 am IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स ने गुरुवार को कहा कि भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने उनके और अन्य सीमेंट कंपनियों के खिलाफ कथित रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी आचरण की जांच शुरू की है।

एसीसी लिमिटेड ने शेयर बाजार को बताया, ‘‘भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ एक जांच शुरू की है, जो कथित रूप से प्रतिस्पर्धा विरोधी व्यवहार के बारे में है।’’

एसीसी ने कहा कि उसने प्रतिस्पर्धा कानूनों का पालन करने के लिए लगातार कार्रवाई की है और कंपनी जांच में पूरी तरह सहयोग कर रही है तथा अधिकारियों को सभी जरूरी जानकारी मुहैया करा रही है।

कंपनी ने कहा, ‘‘एसीसी की उचित प्रतिस्पर्धा के प्रति लंबे समय से प्रतिबद्धता है, जो इसकी व्यापार आचार संहिता से भी परिलक्षित है।’’

अंबुजा सीमेंट ने शेयर बाजार को अलग से दी जानकारी में कहा कि सीसीआई ने भारत में सीमेंट कंपनियों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा को रोकने के आरोप की जांच शुरू की है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)