विज्ञापन एजेंसियों पर छापेमारी में जुटाए गए डिजिटल डेटा की जांच करेंगे सीसीआई के फॉरेंसिक विशेषज्ञ

विज्ञापन एजेंसियों पर छापेमारी में जुटाए गए डिजिटल डेटा की जांच करेंगे सीसीआई के फॉरेंसिक विशेषज्ञ

  •  
  • Publish Date - March 19, 2025 / 07:31 PM IST,
    Updated On - March 19, 2025 / 07:31 PM IST

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के फॉरेंसिक विशेषज्ञ, एजेंसियों और प्रसारकों के बीच कुछ वाणिज्यिक व्यवस्थाओं के संबंध में विज्ञापन एजेंसियों के कार्यालयों पर छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए डिजिटल डेटा और दस्तावेजों की जांच करेंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

संदेह है कि मूल्य निर्धारण और अन्य पहलुओं के संबंध में व्यवस्थाओं से संबंधित कथित प्रतिस्पर्धा-रोधी तरीके अपनाये गये हैं।

घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में मीडिया एजेंसियों के विभिन्न कार्यालयों पर मंगलवार सुबह से छापेमारी शुरू हुई और बुधवार सुबह तक चली।

छापे पर सीसीआई की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

इस घटनाक्रम के जानकार सूत्र ने कहा कि सीसीआई के महानिदेशक कार्यालय में फॉरेंसिक विशेषज्ञ छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए डिजिटल डेटा और दस्तावेजों की जांच करेंगे।

सीसीआई के महानिदेशक (डीजी) विज्ञापन एजेंसियों और प्रसारकों के बीच कुछ वाणिज्यिक व्यवस्थाओं के संबंध में कथित प्रतिस्पर्धा-रोधी तौर-तरीके की जांच कर रहे हैं।

विशेष विवरण का तुरंत पता नहीं लगाया जा सका।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय