नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने सोमवार को वैश्विक निवेश फर्म केकेआर के घरेलू खाद्य-प्रौद्योगिकी कंपनी रेबेल फूड्स में हिस्सेदारी खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
अमेरिका स्थित केकेआर (कोहलबर्ग क्राविस रॉबर्ट्स एंड कंपनी) अपनी सहयोगी – रॉयस एशिया होल्डिंग्स-2 पीटीई के जरिये रेबेल फूड्स में हिस्सेदारी खरीद रही है।
भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने कहा, ‘‘प्रस्तावित लेनदेन के जरिये रॉयस ने द्वितीयक खरीद के माध्यम से रेबेल फूड्स के कुछ इक्विटी शेयर और अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय वरीयता शेयर (पूरी तरह से चुकता आधार पर) हासिल करने का प्रस्ताव रखा है।”
नियामक ने कहा कि प्रस्तावित लेनदेन से भारत में प्रतिस्पर्धा पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।
रेबेल फूड्स की स्थापना जयदीप बर्मन और कल्लोल बनर्जी ने 2011 में की थी और इसके भारत, इंडोनेशिया, ब्रिटेन और संयुक्त अरब अमीरात सहित 10 देशों में 450 रसोईघर हैं।
भाषा पाण्डेय अजय
अजय