नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) नौकरी के बारे में जानकारी देने वाले मंच नौकरी डॉट कॉम की मूल कंपनी इन्फो एज की अनुषंगी कंपनी एआईपीएल ने 4बी नेटवर्क्स के संस्थापक राहुल यादव और अन्य के खिलाफ कथित धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए मुकदमा (एफआईआर) दर्ज कराया है। इन्फोएज ने सोमवार को यह जानकारी दी।
4बी नेटवर्क्स प्राइवेट लिमिटेड ऑलचेकडील्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एआईपीएल) की अनुषंगी कंपनी है।
रिपोर्ट के अनुसार, एआईपीएल ने कई बार 4बी नेटवर्क्स से वित्तीय लेनदेन, संबंधित पक्षों के साथ लेनदेन और ऐसे अन्य पहलुओं के विवरण सहित जानकारी मांगी थी।
एआईपीएल ने आरोप लगाया है कि 4बी नेटवर्क्स उसे सूचना देने में बार-बार विफल रही तथा कई अवसरों पर कंपनी द्वारा सूचना के लिए किए गए अनुरोधों का भी जवाब नहीं दिया।
इसके बाद, एआईपीएल ने 4बी नेटवर्क्स के शेयरधारकों के समझौते और कंपनी के संविधान के तहत अपने संविदात्मक अधिकारों का प्रयोग करते हुए निवेशित कंपनी के मामलों में फोरेंसिक ऑडिट शुरू किया और अब एफआईआर दर्ज कराई है।
इन्फो एज ने शनिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, “…एआईपीएल द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, मुंबई पुलिस द्वारा 29 नवंबर, 2024 को राहुल यादव, देवेश सिंह, प्रतीक चौधरी, संजय सैनी (और अन्य अज्ञात) के खिलाफ 4बी नेटवर्क्स (कंपनी की एक अप्रत्यक्ष अनुषंगी कंपनी) के संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है, जिसमें 4बी नेटवर्क्स के कोष को लेकर धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है।”
इन्फो एज ने कहा कि प्राथमिकी के कारण कंपनी के व्यावसायिक संचालन पर कोई महत्वपूर्ण वित्तीय प्रभाव नहीं पड़ेगा।
फरवरी, 2023 में इन्फो एज ने विभिन्न कारणों से 4बी नेटवर्क्स में किए गए अपने पूरे निवेश के नुकसान की घोषणा की। इनमें नकदी की कमी, मौजूदा नकदी के मुद्दे और वित्तपोषण विकल्पों के प्रति महत्वपूर्ण अनिश्चितता शामिल है।
यादव ने इससे पहले घरों को किराये या खरीदने-बेचने के मंच हाउसिंग डॉट कॉम की स्थापना की थी। हालांकि, साल 2015 में कंपनी के निदेशक मंडल ने उन्हें बर्खास्त कर दिया था।
भाषा अनुराग रमण
रमण