केयर रेटिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स की अनुषंगी गोपालपुर पोर्ट की साख बढ़ाई

केयर रेटिंग्स ने अदाणी पोर्ट्स की अनुषंगी गोपालपुर पोर्ट की साख बढ़ाई

  •  
  • Publish Date - December 2, 2024 / 03:59 PM IST,
    Updated On - December 2, 2024 / 03:59 PM IST

नयी दिल्ली, दो दिसंबर (भाषा) केयर रेटिंग्स ने अदाणी समूह के गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड के अधिग्रहण के बाद कंपनी की रेटिंग बढ़ाकर ‘एए/स्थिर’ कर दी है।

अदाणी समूह की कंपनी अदाणी पोर्ट्स एंड एसईजेड ने इस साल मार्च में शापूरजी पालोनजी समूह से गोपालपुर पोर्ट लिमिटेड (जीपीएल) का अधिग्रहण किया था।

रेटिंग एजेंसी ने सोमवार को एक बयान में कहा कि रेटिंग को छह पायदान बढ़ाने के अलावा जीपीएल का स्वामित्व अदाणी समूह को हस्तांतरित होने और फिर 64 प्रतिशत बाह्य ऋण का पूर्व-भुगतान करने के बाद बंदरगाह कंपनी को ‘सकारात्मक प्रभावों के साथ साख निगरानी’ से भी हटा दिया गया है।

केयर रेटिंग्स ने कहा कि देश में कुल 10 बंदरगाहों और तीन टर्मिनलों का परिचालन करने वाली अदाणी पोर्ट्स एवं एसईजेड के पास उपकरणों एवं साधनों का विशाल बेड़ा होने से जीपीएल की परिचालन दक्षता में सुधार और निकासी चुनौतियों का समाधान होने की उम्मीद है।

अधिग्रहण सौदा 11 अक्टूबर, 2024 को पूरा हुआ और अब जीपीएल अदाणी पोर्ट्स की अनुषंगी कंपनी है।

केयर रेटिंग्स ने पहले अदाणी समूह के संस्थापक चेयरमैन गौतम अदाणी और उनके प्रमुख सहयोगियों- सागर अदाणी और विनीत जैन के खिलाफ अमेरिका में अभियोग और नागरिक शिकायत दर्ज होने के बाद एपीएसईजेड पर साख अपडेट जारी किया था। हालांकि अदाणी समूह ने इन आरोपों का खंडन किया है।

रेटिंग एजेंसी ने अपने बयान में कहा, ‘केयर रेटिंग्स समझती है कि मामला विचाराधीन है, लिहाजा निकट भविष्य में होने वाली घटनाओं पर करीबी निगाह बनाए रखेगी और जीपीएल समेत सभी समूह संस्थाओं के व्यवसाय और वित्तीय प्रदर्शन पर प्रभाव का आकलन करेगी।’

भाषा प्रेम प्रेम रमण

रमण