केनरा बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.25 प्रतिशत बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये पर

केनरा बैंक का तीसरी तिमाही का मुनाफा 12.25 प्रतिशत बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - January 27, 2025 / 02:28 PM IST,
    Updated On - January 27, 2025 / 02:28 PM IST

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक का चालू वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में एकल शुद्ध लाभ 12.25 प्रतिशत बढ़कर 4,104 करोड़ रुपये रहा है।

बैंक का गत वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में मुनाफा 3,656 करोड़ रुपये रहा था।

केनरा बैंक ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में उसकी कुल आय 11.7 प्रतिशत बढ़कर 36,114 करोड़ रुपये हो गई, जो गत वित्त वर्ष की समान अवधि में 32,334 करोड़ रुपये थी।

बैंक की 31 दिसंबर, 2024 तक सकल गैर-निष्पादित आस्ति (जीएनपीए) अनुपात 3.34 प्रतिशत रहा, जो 31 दिसंबर, 2023 तक 4.39 प्रतिशत था।

इसके अलावा, बैंक का शुद्ध गैर-निष्पादित आस्ति (एनएनपीए) अनुपात दिसंबर, 2024 तक 0.89 प्रतिशत रहा, जो दिसंबर, 2023 तक 1.32 प्रतिशत था।

भाषा निहारिका अजय

अजय