केनरा बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक कटौती की

केनरा बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक कटौती की

केनरा बैंक ने एमसीएलआर में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक कटौती की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:59 pm IST
Published Date: November 6, 2020 5:35 pm IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.05 से 0.15 प्रतिशत तक की कटौती की है। बदली हुई दरें सात नवंबर से मान्य होंगी।

शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक एक वर्ष की अवधि के ऋण पर एमसीएलआर में 0.05 प्रतिशत की कटौती की गयी है। अब नयी दरें 7.40 प्रतिशत से घटकर 7.35 प्रतिशत होंगी। इसी तरह छह माह की अवधि के ऋण पर दरें 7.30 प्रतिशत रह जाएंगी।

 ⁠

वहीं एक दिन और एक माह के ऋण पर ब्याज दरें 0.15 प्रतिशत घटकर 6.80 प्रतिशत जबकि तीन माह की अवधि के ऋण पर 7.10 प्रतिशत से गिरकर 6.95 प्रतिशत रह जाएंगी।

इससे पहले बृहस्पतिवार को इंडियन ओवरसीज बैंक ने भी एमसीएलआर में 0.05 से 0.50 प्रतिशत तक की कटौती की थी। इंडियन ओवरसीज बैंक की नयी दरें 10 नवंबर से प्रभावी होंगी।

भाषा

शरद महाबीर

महाबीर


लेखक के बारे में