कनाडा जाने वालों के लिए अच्छी खबर, भारत से सीधी उड़ानों से हटाई रोक

Canada lifts ban on direct flights from India कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाई

  •  
  • Publish Date - September 26, 2021 / 03:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

टोरंटो, 26 सितंबर (भाषा) कनाडा ने भारत से सीधी उड़ानों पर रोक हटाने की घोषणा की है। कनाडा सोमवार से भारत से सीधी उड़ानों की अनुमति देगा। करीब पांच माह बाद कनाडा ने यह रोक हटाई है।

पढ़ें- 7th Pay Commission: सरकारी कर्मचारियों को एक और सौगात, डबल बोनस के साथ आएगी सैलरी, DA, HRA भी बढ़ेगा

इस फैसले की घोषणा करते हुए ट्रांसपोर्ट कनाडा ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘27 सितंबर से 00:01 ईडीटी से भारत से सीधी उड़ानें कनाडा में उतर सकेंगी। इसके लिए अतिरिक्त सार्वजनिक स्वास्थ्य उपाय लागू किए जाएंगे।’’

पढ़ें- 13000 से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती, देखिए डिटेल और आवेदन से जुड़ी जानकारी

ट्रांसपोर्ट कनाडा ने कहा कि यात्रियों के पास दिल्ली हवाईअड्डे की मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला से कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट होनी चाहिए। यह रिपोर्ट कनाडा के लिए सीधी उड़ान से कम से कम 18 घंटे के अंदर की होनी चाहिए।

पढ़ें- बाल आधार कार्ड बनवाने के लिए नियमों में बदलाव.. देखिए डिटेल

अप्रैल में कनाडा ने भारत से और भारत के लिए सभी सीधी उड़ानों पर रोक लगा दी थी। उस समय देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर चल रही थी। भारत से सीधी उड़ानों को अनुमति देने की तारीख में कई बार बदलाव किया गया।

पढ़ें- अमित शाह ने कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से की चर्चा, नक्सल प्रभावित इलाकों के लिए बनी रणनीति

कनाडा में भारत के उच्चायुक्त अजय बिसारिया ने कहा कि यह दोनों देशों के बीच हवाई संपर्क को सामान्य करने की दिशा में एक निर्णायक कदम है।