दुकानदार फ्री राशन देने या वजन में करें गड़बड़ी, तो झट से इस नंबर पर लगाए कॉल, घर आ जाएगा गेहूं-चावल

Call this number for free ration at home सरकार की ओर से हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं

  •  
  • Publish Date - May 20, 2023 / 02:22 PM IST,
    Updated On - May 20, 2023 / 02:22 PM IST

Call this number for free ration at home : अगर आप सरकारी राशन का लाभ ले रहे हैं तो ये जानकारी आपके लिए बहुत ही आवश्यक है, क्योंकि भारत में सरकार द्वारा करोड़ों गरीबों को सब्सिडी पर राशन दे रही है। गरीबों की स्थिति को ध्यान को रखते हुए सरकार कम दाम रेट पर अनाज, चावल, चीनी उपलब्ध कराती है। ऐसे में अगर कोई दुकानदार आपको राशन देने से मना करता है या फिर वजन में गड़बड़ी करता है तो आपको उसकी घर बैठे एक फोन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

Read more: सिद्धारमैया ने ली कर्नाटक के CM पद की शपथ, नए मंत्रिमंडल में इन 8 विधायकों को भी मिला मंत्रीपद 

कोरोना के दौरान देश के करोड़ों गरीबों के सामने खाने-पीने का संकट आ गया। लॉकडाउन के कारण कई लोगों का रोजगार खत्म हो गया। फैक्ट्रियां बंद होने से लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए। ऐसे में सरकार ने सब्सिडी पर या नि:शुल्क राशन देने की योजना का विस्तार किया। अभी भी देश भर में करोड़ों गरीब परिवारों को सरकार की ओर से मदद प्रदान की जा रही है।

शिकायत करना हुआ और भी आसान

अगर आपने भी राशन को लेकर किसी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है तो सरकार ने आपके लिए शिकायत करना और भी आसान बना दिया है। सरकार की ओर से हर राज्य के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आप इन नंबरों पर शिकायत कर सकते हैं और फिर तत्काल आपकी शिकायत पर कार्रवाई होगी।

इन नंबरों पर करें शिकायत

आंध्रप्रदेश: 1800-425-2977
अरुणाचल प्रदेश: 03602244290
असम: 1800-345-3611
बिहार: 1800-3456-194
छ्त्तीसगढ़: 1800-233-3663
गोवा: 1800-233-0022
गुजरात: 1800-233-5500
हरियाणा: 1800-180-2087
हिमाचल प्रदेश: 1800-180-8026
झारखंड: 1800-345-6598, 1800-212-5512

Read more: भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लाखों का भवन, लोकार्पण के पहले ही गिरने लगे प्लास्टर 

कर्नाटक: 1800-425-9339
उत्तर प्रदेश: 1800-180-0150
उत्तराखंड: 1800-180-2000, 1800-180-4188
पश्चिम बंगाल: 1800-345-5505
दिल्ली: 1800-110-841
जम्मू: 1800-180-7106
कश्मीर: 1800-180-7011

Call this number for free ration at home : बता दें कि आपकी ओर से शिकायत दर्ज होने के बाद संबंधित राशन डीलर की जांच की जाएगी। अगर उसकी गलती पाई पाए जाने पर न सिर्फ उसकी डीलरशिप जाएगी, बल्कि जुर्माने से लेकर जेल तक की सजा हो सकती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें