कैग ने सेशेल्स के ओएजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

कैग ने सेशेल्स के ओएजी के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 04:04 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 04:04 PM IST

नयी दिल्ली, 21 अक्टूबर (भाषा) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने सेशेल्स के साथ लेखा परीक्षा में सहयोग और विशेषज्ञता का आदान-प्रदान बढ़ाने के लिए सेशेल्स के महालेखा परीक्षक कार्यालय (ओएजी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।

कैग ने सोमवार को बयान में कहा कि यह समझौता ज्ञापन (एमओयू) लेखा परीक्षा करने की क्षमता विकसित करने के लिए लेखा परीक्षा पेशेवरों के बीच ज्ञान और अनुभव के द्विपक्षीय आदान-प्रदान के लिए एक सहयोग मंच स्थापित करता है।

इस अवसर पर कैग गिरीश चंद्र मुर्मू ने उम्मीद जताई कि यह समझौता भारत और सेशेल्स के सर्वोच्च लेखा परीक्षण संस्थानों के बीच ज्ञान साझा करने और क्षमता निर्माण पहल के लिए अधिक अवसर खोलेगा।

सेशेल्स गणराज्य की महालेखा परीक्षक गामिनी हेराथ ने ओएजी को पेशेवर रूप से मजबूत बनाने में भारत के कैग अधिकारियों के योगदान को रेखांकित किया।

मुर्मू ने अपनी यात्रा के दौरान सेशेल्स की नेशनल असेंबली के स्पीकर रोजर मैनसिएन के साथ भी बैठक की। इसके अलावा उन्होंने वित्त और लोक लेखा समिति के प्रमुख सेबेस्टियन एलिक पिल्ले से भी मुलाकात की।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय