कैग ने संबंधित पक्षों के साथ जुड़ाव, नैतिक नेतृत्व को मजबूत करने पर जोर दिया
कैग ने संबंधित पक्षों के साथ जुड़ाव, नैतिक नेतृत्व को मजबूत करने पर जोर दिया
नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) संजय मूर्ति ने मंगलवार को हितधारक जुड़ाव को मजबूत करने और संगठन के सभी स्तरों पर नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया।
कैग कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय सम्मेलन में मूर्ति ने अपने संबोधन में हितधारक जुड़ाव को मजबूत करने, लेखा परीक्षा की गुणवत्ता में लगातार सुधार करने और संगठन के सभी स्तरों पर नैतिक नेतृत्व को बढ़ावा देने की बात कही।
कैग कार्यालय ने एक बयान में कहा कि कैग ने लंबे समय से संस्थान की पहचान रहे मूल मूल्यों को बनाए रखते हुए तकनीकी नवाचारों को अपनाने की जरूरत का जिक्र किया।
सम्मेलन ने संगठन के सभी आयामों के बीच संवाद के लिए एक मंच का काम किया। इसका मकसद लेखापरीक्षा गतिविधियों और पद्धतियों में सार्थक तालमेल बनाना था।
सम्मेलन में देश भर से 70 से अधिक प्रविष्टियों में चयनित विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों की सर्वोत्तम गतिविधियों पर प्रस्तुतियां भी दी गईं।
भाषा पाण्डेय रमण
रमण

Facebook



