नीति आयोग के नए सीईओ बने बीवीआर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे

नीति आयोग के नए सीईओ बने बीवीआर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे

नीति आयोग के नए सीईओ बने बीवीआर सुब्रमण्यम, परमेश्वरन विश्व बैंक के कार्यकारी निदेशक होंगे
Modified Date: February 20, 2023 / 07:22 pm IST
Published Date: February 20, 2023 7:22 pm IST

नयी दिल्ली, 20 फरवरी (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को नीति आयोग का नया मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। वह परमेश्वरन अय्यर का स्थान लेंगे, जिन्हें विश्व बैंक का कार्यकारी निदेशक (ईडी) नियुक्त किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है।

नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है। विश्व बैंक का मुख्यालय वाशिंगटन डीसी, अमेरिका में है।

 ⁠

आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है।

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में