Annual Recharge Plan: ये कंपनी दे रही बेस्ट एनुअल रिचार्ज प्लान.. 395 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना मिलेगा इतना GB डेटा, देखें डिटेल्स

Annual Recharge Plan: ये कंपनी दे रही बेस्ट एनुअल रिचार्ज प्लान.. 395 दिन की वैलिडिटी के साथ रोजाना मिलेगा इतना GB डेटा, देखें डिटेल्स

  •  
  • Publish Date - November 29, 2024 / 12:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2024 / 12:17 PM IST

BSNL Annual Recharge Plan: देश में इन दिनों हर टेलीकॉम कंपनियां अपने रिचार्ज प्लान महंगे करते जा रही है। खासकर लंबी वैलिडिटी वाले रीचार्ज प्लान्स के लिए ग्राहकों को बड़ी रकम खर्च करनी पड़ती है। जियो और एयरटेल की ओर से डेली डाटा वाले एनुअल प्लान्स महंगे रखे गए हैं। ऐसे में इनके मुकाबले BSNL का एनुअल प्लान बेहतरीन वैल्यू ऑफर कर रहा है, जिसके साथ 365 के बजाय पूरे 395 दिनों तक की वैलिडिटी मिलती है। साथ ही रोजाना  2GB डाटा का लाभ मिलता है। आइए जानते हैं प्लान की डिटेल्स…

Read more: BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल ने इस सस्ते रिचार्ज प्लान में किया बड़ा बदलाव, अब मिलेगा पहले से ज्यादा डेटा

BSNL Annual Recharge Plan Details

BSNL यूजर्स को अगर 395 दिनों तक डेली डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ पाना है तो उन्हें  2,399 रुपये का रिचार्ज करना होगा। यह प्लान रोज 2GB डाटा के अलावा रोज 100 SMS के साथ सभी नेटवर्क्स पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की जा सकती है। डेटी डाटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps पर रह जाती है। प्लान के साथ मिलने वाले एक्सट्रा बेनिफिट्स की बात करें तो वैलिडिटी पीरियड के लिए BSNL ट्यून्स, Zing Music सब्सक्रिप्शन के अलावा Hardy Games, Challenger Arena Games, Gameon Astrotell, Gameium और Lystn Podcast सभी का ऐक्सेस मिल रहा है।

Read more: Air India Black Friday Sale: हवाई सफर हुआ और भी सस्ता.. एयर इंडिया ने शुरू की ब्लैक फ्राइडे सेल, मिलेगी इतनी प्रतिशत तक की छूट 

3GB डेली के लिए ये प्लान बेस्ट

अगर आपको 3GB डेली डाटा चाहिए तो BSNL 2,999 रुपये कीमत वाला प्लान भी ऑफर कर रही है। इस प्लान से रीचार्ज करने पर 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग के अलावा रोज 100 SMS और 3GB डेली डाटा इस प्लान के साथ दिया जा रहा है। हालांकि, BSNL की 4G सेवाएं सभी क्षेत्रों में नहीं मिल रही हैं, ऐसे में आप ज्यादा डेली डाटा शायद ही खत्म कर पाएं। फिलहाल बाकी कंपनियों के मुकाबले BSNL सस्ते में ढेरों फायदे मिलते हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp