BSNL Recharge Plan: देश में इन दिनों हर टेलीकॉम कंपनी अपने रिचार्ज प्लान महंगे करते जा रही है। इसी कड़ी में सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में अपने एक प्रीपेड प्लान में दो बड़े बदलाव किए हैं। बता दें कि BSNL के 485 Plan में डेटा और वैलिडिटी को लेकर कुछ परिवर्तन किए गए हैं। दरअसल, Airtel , Jio और Vi कंपनी के प्लान्स महंगे होने के बाद बहुत से लोग BSNL में स्विच कर गए हैं। ऐसे में अगर आप भी BSNL यूजर हैं तो आइए जानते हैं इस प्लान की डिटेल्स…
BSNL के 485 रुपए वाले रिचार्ज प्लान में पहले 82 दिनों की वैलिडिटी मिलती थी। लेकिन, अब ये प्लान आपको 80 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलेगा। वहीं, बात करें रोजाना मिलने वाले डेटा की तो पहले ये प्लान हर रोज 1.5 जीबी हाई स्पीड डेटा ऑफर करता था। लेकिन, अब इसी प्लान में यूजर्स को रोजाना 2 जीबी हाई स्पीड डेटा का फायदा मिलेगा। इसका मतलब यह है कि पहले इस प्लान में कुल 123 जीबी हाई स्पीड डेटा मिलता था। वहीं, अब ये प्लान 160 जीबी डेटा ऑफर करेगा।
Airtel 489 Plan Details
Airtel के पास भी 489 रुपये वाला प्लान है, जिसमें 77 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6 जीबी हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेता है। वहीं, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ ये प्लान 600 SMS ऑफर करता है।
Vi 479 Plan Details
वीआई के पास भी 479 रुपये वाला प्लान है। इस प्लान में 48 दिनों की वैलिडिटी के साथ हर रोज 1 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग और हर रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं।
खबर कैग नियुक्ति
6 hours agoखबर सीसीआई मेटा जुर्माना दो
7 hours ago