नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही में तीन गुना होकर 346 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 118 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई ने बयान में कहा कि सितंबर तिमाही में उसकी कुल आमदनी लगभग दोगुनी होकर 819 करोड़ रुपये रही है, जो पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 367 करोड़ रुपये रहा है।
बीएसई के प्रबंध निदेशक (एमडी) और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सुंदररमन राममूर्ति ने कहा कि कंपनी ने अप्रैल-सितंबर छमाही के लिए आमदनी 1,493 करोड़ रुपये और मुनाफा 610 करोड़ रुपये दर्ज किया, जो उसका सर्वश्रेष्ठ छमाही आंकड़ा है।
कंपनी का चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए इक्विटी नकद खंड में औसत दैनिक कारोबार बढ़कर 9,768 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 5,922 करोड़ रुपये था।
चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में इक्विटी डेरिवेटिव खंड में औसत दैनिक प्रीमियम कारोबार 8,203 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 768 करोड़ रुपये था।
भाषा अनुराग अजय
अजय