बीएसई ने एसएमई कंपनी ट्रैफिकसोल की सूचीबद्धता को टाला

बीएसई ने एसएमई कंपनी ट्रैफिकसोल की सूचीबद्धता को टाला

  •  
  • Publish Date - September 17, 2024 / 03:32 PM IST,
    Updated On - September 17, 2024 / 03:32 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) बीएसई ने मंगलवार को लघु एवं मझोले उद्यम क्षेत्र की कंपनी ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड को सूचीबद्ध करना टाल दिया।

इस कंपनी के शुरुआती सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को 345 गुना अभिदान मिला था। हालांकि शेयर बाजार को इसके बारे में कुछ सवाल मिलने के बाद इसे सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया टाल दी गई।

हाल के दिनों में यह पहला उदाहरण है जब किसी शेयर बाजार ने आईपीओ के सफलता पूर्वक पूरा होने के बाद एसएमई कंपनी को सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया टाल दी है।

बाजार नियामक सेबी के कई छोटे और मध्यम उद्यमों (एसएमई) के अवास्तविक व्यावसायिक अनुमानों पर सचेत करने के बीच यह फैसला आया है।

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज के शेयर को बीएसई एसएमई मंच पर मंगलवार को सूचीबद्ध किया जाना था। हालांकि, शेयर बाजार ने सावधानी बरतते हुए कहा कि सभी प्रश्नों का संतोषजनक ढंग से समाधान होने तक यह प्रक्रिया टाल दी है। बीएसई ने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर इस बारे में जानकारी भी दी है।

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने अगस्त में निवेशकों को एसएमई के अवास्तविक व्यापार अनुमानों को लेकर आगाह किया था।

इसके अलावा, सेबी के पूर्णकालिक सदस्य अश्वनी भाटिया ने पिछले महीने कहा था कि पूंजी बाजार नियामक एसएमई आईपीओ को नियंत्रित करने वाले मानदंडों को कड़ा करेगा।

भाटिया ने कहा था कि बदलावों में ऑडिटर के मोर्चे पर बेहतर निगरानी और कड़ी जांच शामिल हो सकती है। अगर चार्टर्ड अकाउंटेंट अपना काम सही से करें, तो हम समस्याओं से बच सकते हैं।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण