नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) ब्रुकफील्ड इंडिया रियल एस्टेट ट्रस्ट ने कर्ज घटाने के लिए क्यूआईपी निर्गम के जरिये संस्थागत निवेशकों से 3,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कंपनी ने शुक्रवार को शेयर बाजार को बताया कि उसने योग्य संस्थागत नियोजन (क्यूआईपी) के जरिए 3,500 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है। यह निर्गम नौ दिसंबर को पेश किया गया था।
इस निर्गम में लंबी अवधि के निवेशकों की ओर से मजबूत मांग देखी गई, जिसमें संस्थानों, म्यूचुअल फंड और जीवन बीमा कंपनियों की ओर से पेशकश की गईं।
ब्रुकफील्ड इंडिया आरईआईटी ने कहा, ”इस निर्गम के तहत भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय वित्त निगम (विश्व बैंक समूह का हिस्सा) और भारतीय जीवन बीमा निगम ने आरईआईटी में निवेश किया।”
अन्य प्रमुख निवेशकों में एसबीआई म्यूचुअल फंड और आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड शामिल हैं।
भाषा पांडेय मनीषा
मनीषा